scorecardresearch
 
Advertisement

बीजेपी ने जीता चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव, AAP-कांग्रेस गठबंधन की हार, देखें लंच ब्रेक

बीजेपी ने जीता चंडीगढ़ मेयर पद का चुनाव, AAP-कांग्रेस गठबंधन की हार, देखें लंच ब्रेक

गहमागहमी के बीच हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जीत गई है. बीजेपी संख्याबल के लिहाज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से पीछे थी. 20 पार्षदों वाला गठबंधन मेयर चुनाव में हार गया और 16 वोट के साथ मनोज सोनकर चुनावी बाजी जीतकर चंडीगढ़ शहर के अगले मेयर निर्वाचित हो गए. चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. देखें लंच ब्रेक का ये एपिसोड.

BJP candidate Manoj Kumar Sonkar won the high-stakes Chandigarh mayoral election held on Tuesday, which was the first poll battle between the INDIA bloc and the BJP. He defeated the AAP-Congress joint candidate Kuldeep Singh after 8 votes of the opposition alliance candidate were declared invalid. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement