बजट सत्र के पहले दिन संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की टिप्पणी पर सियासी घमासान छिड़ गया है. सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में सोनिया और राहुल गांधी के बीच बातचीत चल रही थी, जिसमें राहुल ने अभिभाषण को बोरिंग बताया तो सोनिया ने मुर्मू को बेचारी कह दिया. जिसके बाद अब इस पर घमासान छिड़ गया है.