scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की नई टीम में किसकी एंट्री, किसकी छुट्टी? देखें Cabinet Expansion की 5 बड़ी बातें

PM Modi की नई टीम में किसकी एंट्री, किसकी छुट्टी? देखें Cabinet Expansion की 5 बड़ी बातें

मोदी सरकार का विस्तार हो रहा है. बीस से ज्यादा नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने जा रही है. आजतक के सूत्रों से जानकारी मिली है कि कैबिनेट का संभावित विस्तार आठ जुलाई यानी गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे हो सकता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल से आज ही दिल्ली लौट रहे हैं. नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष संभावित मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. जिनकी छुट्टी होगी उन्हें भी एक-एक कर बुलाया जाएगा और फैसले की जानकारी दी जाएगी. देखें

PM Modi is likely to reshuffle his cabinet to improve administrative governance for the remaining three years of his tenure and also to send out a political signal by correcting regional representation with an eye on upcoming polls. A high-level meet, which was supposed to take at 5 PM at PM Modi's residence, has been cancelled. According to the latest update, Cabinet reshuffle likely on Wednesday morning. Who is in and who is out?

Advertisement
Advertisement