scorecardresearch
 
Advertisement

Abhishek Banerjee की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे तक चली CBI की पूछताछ

Abhishek Banerjee की पत्नी रुजिरा से डेढ़ घंटे तक चली CBI की पूछताछ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा से सीबीआई ने पूछताछ की. पूछताछ का ये सिलसिया करीब डेढ़ घंटे तक चला. ये पूछताछ कोयला तस्करी के मामले में हुई है. कोयला तस्करी के आरोपी अनूप लाला के साथ रुजिरा के कथित लेनदेन का सुराग मिलने के बाद रुजिरा पर सीबीआई का शिकंजा कसा है. इससे पहले रुजिरा की बहन मेनका से कल सीबीआई ने पूछताछ की थी. देखें ये रिपोर्ट.

Abhishek Banerjee's wife Rujira was questioned by the CBI team for one and a half hours. This inquiry has been done in the case of coal smuggling. Rujira came under the surveillance after a clue of Rujira's alleged dealings with coal smuggling accused Anoop Lala was found.

Advertisement
Advertisement