चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर बाबला ने जीत हासिल की. कुल 36 में से 19 वोट बीजेपी के पक्ष में पड़े. तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफ की गई. बीजेपी नेताओं ने इसे दिल्ली चुनाव के लिए शुभ संकेत बताया. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस जीत से बीजेपी का मनोबल बढ़ा है.