कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुहावरा युद्ध जारी है. दरअसल राहुल गांधी ने मुहावरों से सरकार पर प्रहार किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार जांच एजेंसियों को उंगलियों पर नचा रही है. किसानों के आंदोलन के समर्थन में जो आते हैं, उसके खिलाफ छापे पड़ते हैं. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा. सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली और आपातकाल का जिक्र किया. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन के साथ-साथ गांधी परिवार पर भी तंज कसा है. देखें वीडियो.