scorecardresearch
 
Advertisement

Congress Protest outside ED: राहुल से ईडी के सवाल पर सियासी संग्राम, पुलिस की हिरासत में कांग्रेस के कई नेता

Congress Protest outside ED: राहुल से ईडी के सवाल पर सियासी संग्राम, पुलिस की हिरासत में कांग्रेस के कई नेता

Congress Protest Over Rahul Gandhi Interrogation: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से करीब दो घंटे से ईडी की टीम पूछताछ की जा रही है. आज करीब ग्यारह बजे राहुल गाधी समर्थकों और प्रियंका गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे. कल की पूछताछ में कुछ सवालों के जवाब ईडी को नहीं मिले थे जिन पर आज सवाल जवाब चल रहे हैं. इस बीच ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का उग्र प्रदर्शन जारी है. सुरजेवाला, हरीश रावत सहित तमाम बड़े नेताओ और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिए गए हैं. आज राहुल गांधी ईडी दफ्तर के निकले तो फिर से कांग्रेस मुख्यालय में संग्राम शुरू हो गया. कांग्रेस नेता मार्च के लिए निकले तो पुलिस ने धर-पकड़ शुरू कर दी, दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस ने नेताओं को हिरासत में लिया. देखें ये एपिसोड.

In the National Herald case, Rahul Gandhi is being questioned by the ED team on the second consecutive day. Today when Rahul reached the ED office with Gandhi supporters and Priyanka Gandhi, a fierce demonstration of Congress workers and leaders witnessed outside the ED office. All the prominent leaders and activists including Randeep Surjewala, Harish Rawat have been taken into custody by the police. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement