scorecardresearch
 
Advertisement

संसद से सड़क तक कांग्रेस का संग्राम, भोपाल में छात्र की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, देखें Lunch Break

संसद से सड़क तक कांग्रेस का संग्राम, भोपाल में छात्र की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, देखें Lunch Break

कांग्रेस का विरोध मार्च हो रहा है. विजय चौक पर धरना दे रहे राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया. उनको एक बस में बैठाकर ले जाया गया. इससे पहले काफी देर तक पुलिस उनको मनाने में लगी रही लेकिन राहुल नहीं माने और धरने पर बैठ रहे. नेशनल हेराल्ड मनी लाउंड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में सोनिया गांधी से पूछताछ चल रही है और इधर, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के सांसद संसद भवन से राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च करने निकले. वो सस्पेंस जिसने मध्यप्रदेश के साथ साथ अब पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया था वो अब खुल चुका है. देखें लंच ब्रेक.

Rahul Gandhi was staging a dharna at Vijay Chowk in protest of ED action against Sonia Gandhi. He was taken into custody by the police. The police tried to persuade him for a long time, but Rahul did not agree and sat on the dharna. Watch lunch break.

Advertisement
Advertisement