पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस दफ़्तर पर हुए आरपीजी अटैक मामला गहरा गया है. असल में मौका ए वारदात से जो आरपीजी बरामद हुई है, उसके रशियन मेड होने का शक है और ऐसे में शक ये भी है कि शायद इस रूसी आरपीजी को तालिबान से लेकर आतंकियों ने पाकिस्तान के रास्ते यहां भिजवाया है. कुल मिलाकर हमले के तार खालिस्तान से लेकर पाकिस्तान और तालिबान तक से जुड़ते नज़र आ रहे हैं. देखें लंच ब्रेक.