देश अनलॉक हो गया. जिंदगी को रफ्तार मिल गई. लेकिन कोरोना की चाल धीमी नहीं पड़ी है. राजधानी दिल्ली में तो रफ्तार डराने वाली है. दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के साढ़े तेरह सौ से ज्यादा मामले जुड़ गए हैं. एक दिन में 22 मरीज कोरोना की जंग हार गए हैं. अब राजधानी में कोरोना के कुल मामले 25 हजार के पार हो गए. जबकि मौत का आंकड़ा 650 तक जा पहुंचा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10 रेल कोच को कोरोना वार्ड में तब्दील किया गया है. दिल्ली में पुलिस के कई जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. करीब 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. देखें वीडियो.