लॉकडाउन और कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक करीब तीन घंटे तक चली. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक लाभदायक असर दिख रहा है. लॉकडाउन बढाने के पक्ष में चार मुख्यमंत्रियों ने अपनी राय रखी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बैठक में कोटा में फंसे छात्रों का मुद्दा उठाया और कहा कि लॉकडाउन में एक नीति होनी चाहिए. पीएम संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिं में आईसीएमआर के महानिदेशक ने भी दिया प्रजेंटेशन. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक लॉकडाउन को एक महीने और बढ़ाने के पक्ष में र्चचा की.