लॉकडाउन थ्री में कुछ गतिविधियों में रियायत दी है. गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई छूट के साथ कई जोन में दुकानें खुल चुकी हैं. लॉकडाउन-3 छूट के साथ शुरू हुआ तो गांव-शहर-गली-मुहल्ले की तस्वीर बदल गई. दिल्ली में शराब की दुकानें जब खुलीं तो लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी. लॉकडाउन चरण एक और दो में शराब की दुकानें बंद थी. 40 दिन बाद लोगों को गले तर करने का मौका मिला तो दौड़े चले आए. लंच ब्रेक में देखिए पहले दिन के हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन क्या कह रहे हैं.