scorecardresearch
 
Advertisement

18+ वैक्सीनेशन के लिए सेंटर के बाहर लग रही है लंबी लाइन, देखिए देश के प्रमुख शहरों का हाल

18+ वैक्सीनेशन के लिए सेंटर के बाहर लग रही है लंबी लाइन, देखिए देश के प्रमुख शहरों का हाल

कोरोना के सामने भारत की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है. अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन और दवाओं का संकट उत्पन्न हो गई है. उधर हाईकोर्ट इस मसले पर सरकारों से जबाव तलब कर रहा है तो इधर वैक्सीनेशन को लेकर भी लंबी लाइन है. मुंबई का भी यही हाल है, यहां भी वैक्सीनेशन सेंटर लंबी-लंबी लाइने दिख रही है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने आज से 18+ से वैक्सीनेशन की शुरूआत करने का दावा किया है, लेकिन अभी भी लोग टीके के इंतजार में हैं. देखें वीडियो.

India's health services have been completely exposed in front of Corona. The crisis of beds and oxygen and medicines has arisen in hospitals. On the other hand, long queues can be seen at the vaccination center of Delhi and Mumbai for the 18+ vaccination. At the same time, the Madhya Pradesh government claims to start vaccination from 18+ from today, but people are still waiting for it. Watch the video.

Advertisement
Advertisement