आज लंच ब्रेक में हम बात करेंगे कोरोना की. महाराष्ट्र देश के सबसे बड़े कोरोना प्रभावित राज्य में शुमार हो गया है. यहां कोरोना के सबसे ज्यादा 47 केस सामने आए हैं. कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. लेकिन पिछले चौबीस घंटे के भीतर कोरोना के सात मामले महाराष्ट्र में सामने आ चुके हैं. कोरोना के कहर के बीच हाजी अली दरगाह को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.