आज जुमे के मौके वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में भारी भीड़ जमा हो गई है. 700 से भी ज्यादा नमाजी पहुंचने पर मस्जिद के गेट बंद करने पड़े. ज्ञानवापी से ही नमाजियों को दूसरी मस्जिदों में जाने की अपील करनी पड़ी. हलांकि मस्जिद कमेटी ने पहले ही अपील जारी की थी कि लोग अपने घरों मोहल्लों में ही नमाज पढ़ें, क्योंकि वजूखाना सील है और इससे दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन इसके बावजूद नमाज के लिए बड़ी तादाद में लोग पहुंच गए और आखिरकार मस्जिद के गेट बंद करने पड़े. ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन का दावा है कि वजूखाने में जो शिवलिंग मिला उसमें हीरा जड़ा गया था, जिसे कब्जे के बाद निकाल लिया गया, इसी वजह से शिवलिंग पर ऊपर की ओर दरार दिख रही हैं. देखें लंच ब्रेक