दिल्ली में चुनाव की आहट अब तेज हो गई है आज दिल्ली की फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी गई. अब कभी भी चुनाव की तारीख का एलान हो सकता है. लिहाजा दिल्ली में चुनावी एक्शन तेज है, दिल्ली के सीएम आवास के कथित सीएजी रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी ने AAP पर हमला बोला. देखें 'लंच ब्रेक'.