दिल्ली के एक रियल एस्टेट कारोबारी वरुण अरोड़ा ने फरवरी महीने में अपनी सास, ससुर, साली और पत्नी को मछलियों के साथ थैलियम खिला दिया. इसके बाद हाल ही में उसकी सास की मृत्यु हो गई और उसकी पत्नी कोमा में चल रही है जबकि साली की भी इसी दौरान मौत हो गई. इस मामले का पता तब लगा जब इस हैरतअंगेज साजिश को अंजाम देने वाले कारोबारी के ससुर और होमियोपैथी दवाओं के निर्माता, देवेन्द्र मोहन शर्मा पुलिस के पास पहुंच गए और कहा कि उनकी पत्नी अनीता शर्मा की गंगा राम अस्पताल में मृत्यु हो गई है जिसकी हत्या के लिए उन्हें अपने दामाद वरुण अरोरा पर संदेह है. ससुर ने फरवरी महीने की उस घटना का जिक्र भी किया जब कारोबारी ने पूरे परिवार को मछलियां बनाकर खिलाई थी लेकिन अपने बच्चों को नहीं खिलाई थी न खुद खाई थी. इसी खाने में उसने विषाक्त पदार्थ मिलाया था. इस वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला.
A Delhi-based builder has been arrested after he allegedly used Thallium poison to kill his in-laws in West Delhi's Inderpuri area. The builder, identified as Varun Arora, was arrested by the police on Wednesday. He used to stay in Delhi's Greater Kailash area. Varun had made fish for dinner and had mixed thallium, a slow poison in it. Watch the video for more information.