scorecardresearch
 
Advertisement

Assam Flood: असम में बरस रही आफत, बाढ़ मलबे में बह गई खड़ी ट्रेन की बोगी

Assam Flood: असम में बरस रही आफत, बाढ़ मलबे में बह गई खड़ी ट्रेन की बोगी

असम में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पूरे सूबे में 1 लाख 97 हज़ार से ज़्यादा लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. बाढ़ में क्या ट्रेन और क्या पुल, सब तिनकों की तरह बहे जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की हालत कितनी बुरी है, ये बताने की ज़रूरत नहीं है. बाढ़ के क़हर के बीच असम में कई उम्मीद जगानेवाली तस्वीरें भी सामने आईं, जब वायुसेना के जांबाज़ों ने कई अलग-अलग ट्रेनों में फंसे लगभग तीन हजार मुसाफ़िरों को एयरलिफ्ट कर और दूसरे तरीक़ों से रेस्क्यू कर लिया. देखें पूरी रिपोर्ट

Heavy rains and floods have made life difficult for people in Assam. More than 1 lakh 97 thousand people have been badly affected by the floods in the entire state. What trains and what bridges are being washed away like straws in the floods. In such a situation, how bad is the condition of people

Advertisement
Advertisement