संसद में आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों में आंबेडकर के अपमान पर प्रदर्शन की होड़ मची. नारेबाजी-पोस्टरबाजी शुरू हुई. फिर मामला धक्का-मुक्की तक जा पहुंचा. बीजेपी का आरोप है कि संसद भवन के गेट पर जब बीजेपी के सांसद प्रदर्शन रहे थे, तभी राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों ने धक्का-मुक्की की . देखें लंच ब्रेक.