जम्मू के आसमान में पिछले चार दिन से ड्रोन संदिग्ध तरीके से दिखता है और गायब हो जाता है. आखिर कहां चला जाता है ड्रोन? ये ड्रोन कौन उड़ा रहा है? क्या ये देश के दुश्मनों की किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है? तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. आज फिर जम्मू में दो जगह ड्रोन दिखने की घटना हुई. आज सुबह तीन जगहों पर रक्षा परिसरों के पास ड्रोन देखा गया है. सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर गोस्वामी एंक्वेल कालूचक और इसके बार मिनट बाद चार बजकर 52 मिनट पर एयरफोर्स सिग्नल कुंजवानी में 800 मीटर की ऊंचाई पर ड्रोन को मंडराते देखा गया. देखें
More drone scare as drone were spotted during the wee hours at three defence installations in Jammu. Nearly 7 drones have been spotted in Jammu over last 4 days including the attacks. Why does small drone attacks raise alarm. Watch the special show.