नशे के जहाज में वो दाढ़ीवाला कौन? ये सवाल आज सुर्खियों में है और इस सवाल को उठाया है महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने. समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार में और धार देते हुए नवाब मलिक ने आज एक इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया का जिक्र किया. मलिक के मुताबिक जिस दिन आर्यन की गिरफ्तारी हुई उस दिन दाढ़ीवाला माफिया क्रूज पर था लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे नहीं पकड़ा. आर्यन ड्रग्स केस में आरोपों से चौतरफा घिरे एनसीबी के क्षेत्रीय़ निदेशक समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक का ये सबसे बड़ा हमला है. नवाब मलिक के मुताबिक वो दाढ़ी वाला दिल्ली के तिहाड़ जेल के अलावा राजस्थान के जेल में भी रह चुका है. गोवा में भी उसका ड्रग्स रैकेट चलता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In a fresh attack on the Narcotics Control Bureau (NCB), Maharashtra minister Nawab Malik alleged that an international drug mafia was present on the cruise ship where the high-profile raids were conducted on October 2. He said the NCB was aware of the presence of the drug mafia on the ship, but 'chose to ignore' it.