पिछले एक घंटे से मुंबई में ED के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है. ED के दफ्तर में सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी है. CBI की FIR में भी इन चारों का नाम है. ED के दफ्तर में रिया से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट आजतक के पास है. रिया से उनके 2 सालों के निवेश, सुशांत के अकाउंट से खर्चे, खार वाले फ्लैट को लेकर सवाल किए जाएंगे. उधर सीबीआई भी एक्शन में हैं. आज ही सुशांत के पिता, बहन और रिश्तेदारों के बयान दर्ज होंगे. देखिए ये रिपोर्ट.