scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Dispute: मस्जिद में मौजूद सनातन धर्म संस्कृति के सबूत! कमल, डमरू, त्रिशूल के निशान

Gyanvapi Dispute: मस्जिद में मौजूद सनातन धर्म संस्कृति के सबूत! कमल, डमरू, त्रिशूल के निशान

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद अपने पूरे चरम पर है. हिंदू पक्ष इसे मंदिर बता रहा है. मुस्लिम पक्ष इससे इनकार कर रहा है. इसी बीच अदालत के आदेश पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट में गुरुवार को अदालत में सौंप दी गई. ज्ञानवापी सर्वें पर पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने 6 और 7 मई की तारीख की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश कर दिया है. ज्ञानवापी मस्जिद पर बनाई ये रिपोर्ट दो पन्नों की है. वहीं कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्नों की रिपोर्ट दर्ज की है. अब अदालत को आखिरी फैसला करना है. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट के निर्देसानुसार सुनवाई टाल दी गई है. उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक पहले सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा इसके बाद ही निकली अदालत में कोई ट्रायल चलेगा.

The report of the survey conducted on the order of the court was handed over to the court on Thursday. On the Gyanvapi survey, former court commissioner Ajay Mishra presented the report dated 6 and 7 May in the court. This report made on Gyanvapi Masjid is two pages. Court commissioner Vishal Singh has filed a 12-page report. Full report presented on Gyanvapi, hearing on Vishnu Jain's appeal adjourned today

Advertisement
Advertisement