scorecardresearch
 
Advertisement

Farm laws repeal: मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- पूरी तरह से किसानों के साथ मोदी सरकार, एमएसपी पर समिति बनेगी

Farm laws repeal: मंत्री नरेंद्र तोमर बोले- पूरी तरह से किसानों के साथ मोदी सरकार, एमएसपी पर समिति बनेगी

करीब एक साल के बाद मोदी सरकार ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. 16 सितंबर 2020 को लोकसभा से विधेयक पास हुआ था और 20 सितंबर को राज्यसभा से. और 27 सितंबर को राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद कानून बन गया था. लंबे समय से इसे रद्द करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए थे और कई दौर का वार्ता भी सरकार से किया. कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- री तरह से किसानों के साथ मोदी सरकार. एमएसपी पर केंद्र सरकार समिति बनाएगा. देखें वीडियो.

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Friday welcomed Prime Minister Narendra Modi's decision to repeal the three farms but expressed regret that the government was unsuccessful in convincing some farmer's groups about the benefits of these laws. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement