scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: 20 लाख करोड़ की राहत से कोरोना से लड़ाई में घाटे की कितनी भरपाई!

लंच ब्रेक: 20 लाख करोड़ की राहत से कोरोना से लड़ाई में घाटे की कितनी भरपाई!

बीस लाख करोड़... ये सिर्फ भारी भरकम रकम नहीं बल्कि कोरोना वायरस ने देश को आर्थिक नुकसान के रूप में जो जख्म दिया है उसे ठीक करने का मरहम भी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बीस लाख करोड़ रुपये के कोरोना राहत पैकेज का ऐलान किया था. अब से ढाई घंटे बाद यानी शाम चार बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बताएंगी कि 20 लाख करोड़ में किसको क्या मिलने वाला है. जानिए, वित्त मंत्री के पिटारे में क्या हो सकता है. देखिए लंच ब्रेक.

Advertisement
Advertisement