scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai के Covid Hospital में आग का CM Uddhav ने किया मुआयना, देखें लंच ब्रेक

Mumbai के Covid Hospital में आग का CM Uddhav ने किया मुआयना, देखें लंच ब्रेक

कोरोना संकट से जूझ रहे महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक और संकट आया. मुंबई के भांडुप में स्थित एक कोविड अस्पताल में आग लगने के कारण दस लोगों की मौत हो गई है. इस अस्पताल को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे. शुक्रवार दोपहर को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना स्थल का दौरा किया और घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही. अस्पताल को लेकर खड़े हुए सवालों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये अस्पताल कोरोना काल में तैयार किया गया था, जो कोविड हॉस्पिटल ही था. इस अस्पताल को जो अनुमति मिली थी, उसकी अवधि 31 मार्च को खत्म हो रही थी. लेकिन उससे पहले ही ये भयानक हादसा हो गया.

A major fire broke out at a mall in Mumbai that houses a Covid-19 hospital on the third floor. A total of 10 people have died so far in the fire that broke out late on Thursday night. Maharashtra CM Uddhav Thackeray says, “Action will be taken against those who are found responsible. Compensation will be given to families of the deceased. Most of the patients who have died were on the ventilator. I offer my condolences and apologies to their families.”

Advertisement
Advertisement