scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi में जुमे की नमाज, ड्रग्स केस के आरोपों से आजाद हुए आर्यन खान, देखें लंच ब्रेक

Gyanvapi में जुमे की नमाज, ड्रग्स केस के आरोपों से आजाद हुए आर्यन खान, देखें लंच ब्रेक

तमाम इंतजामों और सख्त सुरक्षा के बीच आज विवादित ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई. मस्जिद की तरफ से अपील की गई थी कि जुमे की नमाज के लिए कम से कम लोग एकत्रित हों और लोग अपने घर के आस पास ही नमाज पढ़ें. पिछले हफ्ते जुमे को उमड़ी भीड़ को देखते हुए ये अपील की गई थी. फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई. NCB को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला. आर्यन के पास से ड्रग्स भी नहीं मिली थी. बता दें कि एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज पर छापेमारी की थी, जिसमें पकड़े गए आर्यन खान को 3 हफ्ते से ज्यादा जेल में रहना पड़ा था. देखें लंच ब्रेक.

Amidst all the arrangements and tight security, Friday namaz was offered at the Gyanvapi Mosque today. Aryan Khan has been freed of all charges in the Cordelia cruise drugs case. NCB did not find any evidence against Aryan. Watch lunch break.

Advertisement
Advertisement