scorecardresearch
 
Advertisement

आम की लस्सी, माछ भात और रोशोगुल्ला.. जानें बंगाल का स्वाद और सियासी मिजाज

आम की लस्सी, माछ भात और रोशोगुल्ला.. जानें बंगाल का स्वाद और सियासी मिजाज

बंगाल में चौथे दौर का मतदान हो चुका है और चार दौर के अभी बाकी है लेकिन सियासी हलचल इस प्रदेश में लगातार बनी हुई है. इसी बीच बंगाल स्वाद के मामले में भी पीछे नहीं है. यहां के रसगुल्लों के चर्चे तो जग-जाहिर हैं लेकिन ऐसे ही कई खान-पान और भी हैं जिनका स्वाद आपको यहां की सड़कों पर ही मिलेगा. देखें बंगाल के स्वाद पर ये खास रिपोर्ट.

Taste the flavours of Bengal with Neha Batham as she explores the streets of the state for its authetic cuisine, culture and to capture the mood on the ground ahead of the assembly elections. Watch this report.

Advertisement
Advertisement