गोवा पुलिस के सामने आकर अब सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने ये बात तो कुबूल कर ली कि उसने अपने दोस्त के साथ सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दी थी लेकिन इससे अभी ये बात साबित नहीं हो पायी कि क्या वाकई सोनाली की मौत के पीछे सुधीर की कोई गहरी साज़िश थी. इसी बीच गोवा पुलिस ने हिसार जाने का प्लान तैयार किया है, यानी इस मौत की गुत्थी के पीछे गोवा से हिसार तक कितने किरदार हो सकते हैं. देखें ये वीडियो.