scorecardresearch
 
Advertisement

योगी के काम से कितना खुश हैं लखनऊ के लोग, देखें चुनावी लंच ब्रेक

योगी के काम से कितना खुश हैं लखनऊ के लोग, देखें चुनावी लंच ब्रेक

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आने को हैं. 2022 में होने वाले इस चुनाव से पहले लखनऊ में क्या है लोगों की राय, इस पर हमने जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की. योगी राज में यूपी का क्या हाल रहा, इस पर वहां के लोगों से बात की. इसमें कई लोगों ने योगी आदित्यनाथ के काम को सराहा है. वहीं युवाओं का कहना है कि योगी के राज में सरकारी नौकरियां बहुत निकलीं हैं. लेकिन कुछ लोग इस से सहमत नजर नहीं आए. देखें चुनावी लंच ब्रेक.

With only two months left for the Uttar Pradesh assembly election 2022, all the political parties have begun their preparations for the upcoming polls. AajTak is out in the streets of Lucknow in order to know about the ground reality.

Advertisement
Advertisement