गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. गुजरात में 1 बजे तक 34.74% वोटिंग हुई है. वहीं सुबह 11 बजे तक राज्य में 19.06% मतदान हुआ, 9 बजे तक 4.7% वोटिंग हुई. पीएम मोदी ने भी अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
The polling for the second phase of Gujarat Assembly elections is being held today on 93 seats spread across 14 districts. Over 2.5 crore voters will go to the polls for the second phase of the Gujarat Assembly elections. 34.74% voter turnout recorded till 1 pm in Gujarat polls.