scorecardresearch
 
Advertisement

Lunch Break: ज्ञानवापी-कुतुब मीनार पर सुनवाई, देखें कोर्ट में क्या हुई कार्रवाई

Lunch Break: ज्ञानवापी-कुतुब मीनार पर सुनवाई, देखें कोर्ट में क्या हुई कार्रवाई

दिल्ली में कुतुबमीनार में पूजा की याचिका पर सुनवाई जारी है. 800 साल पुरानी धरोहर पर कोर्ट ने सवाल उठाया है. हिंदू पक्ष का दावा है कि देवता कभी लुप्त नहीं होते. सुनवाई के बीच कुतुब मीनार मस्जिद के इमाम मौलाना शेर मोहम्मद ने आरोप लगाया है कि अब नमाज बंद कर दी गई है और उन्हें नमाज के लिए कुतुब मीनार मस्जिद में नहीं जाने दिया गया है. हिंदू पक्ष ने कहा कि कुतुब में देवताओं की मूर्तियां हैं, 1600 साल पुराना स्तंभ है और वो सीमित स्तर पर पूजा की मांग कर रहे हैं. उधर, एएसआई ने जवाब दिया कि ये स्मारक किसी धर्म विशेष का नहीं है और 1914 से कुतुब मीनार को संरक्षित किया गया है और यहां कोई धार्मिक गतिविधि नहीं हुई है. देखें लंच ब्रेक.

A hearing on the Qutub Minar case was held in Saket court, Delhi. The court has questioned the 800-year-old heritage. The Hindu side claims that the Qutub has idols of deities, and a 1600-year-old pillar is also there. Imam of Qutub Minar Masjid, Maulana Sher Mohammad, has made serious allegations. Watch lunch break.

Advertisement
Advertisement