आधा से ज्यादा बिहार बाढ की चपेट में है. कम से कम 16 जिलों में बाढ से हाहाकार मचा हुआ है. कोसी, गंडक और बागमती जैसी नेपाल से जुडी नदियां उफान पर हैं. खेतों में खडी फसलें डूब रही हैं. घरों में पानी घुस आया है. आम लोग बाढ़ से बुरा तरह प्रभावित हैं. देखें लंचब्रेक.