हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कभी हिमाचल प्रदेश को स्थिर सरकार नहीं दे सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक एम्बुलेंस के लिए अपना काफिला रुकवा दिया. पीएम मोदी ने चंबी में एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए कुछ देर के लिए अपना काफिला रोक लिया था. पीएम आज रैली के लिये चंबी पहुंचे थे, इसी दौरान एक एम्बुलेंस आने पर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया. एम्बुलेंस गुजरने के बाद काफिले को आगे जाने की इजाज़त दी गई. इसके पहले प्रधानमंत्री ने 30 सितंबर को भी अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त अपना काफिला रुकवाकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया था. देखें लंच ब्रेक का ये एपिसोड.