अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार तो बन गई लेकिन सरकार के चेहरे पबर पाकिस्तान की छाप साफ नजर आ रही है. बरादर को किनारे कर अखुंद पीएम बन गया. ग्लोबल आतंकी सिराजुद्दीन गृह मंत्री बन गया. सारी सेटिंग के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ बताया जाता है. अखुंद को पाकिस्तान का पपेट माना जाता है. अखुद तालिबान का सीनियर नेता है लेकिन कट्टरपंथियों के आगे बहुत ज्यादा चलती नहीं. देखें
The Taliban have announced their new interim government in Afghanistan. It will be headed by Mullah Mohammad Hassan Akhund, who is still listed as a terrorist by the United Nations (UN) over his suspected role in the destruction of the Bamiyan Buddhas in March 2001. Mullah Abdul Ghani Baradar, will serve as a deputy to Mullah Mohammad Hassan Akhund, along with Mawlavi Hanafi.