तिरंगे को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर जम्मू-कश्मीर में सियासी घमासान मचा है. आज बीजेपी ने फिर महबूबा के बयान को लेकर हमला बोला है. जम्मू में बीजेपी ने विलय दिवस का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी नेता रवींद्र रैना ने महबूबा के बयान को लेकर निशाना साधा. दूसरी ओर कुपवाड़ा से बीजेपी कार्यकर्ता तिरंगे के साथ श्रीनगर पहुंचे. लेकिन लालचौक पर जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया. पुलिस से उनकी धक्का मुक्की भी हुई. बाद में चार बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में ले लिए गए. देखें वीडियो.