scorecardresearch
 
Advertisement

कुदरत का कहर: बारिश, फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड का केरल में ट्रिपल अटैक

कुदरत का कहर: बारिश, फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड का केरल में ट्रिपल अटैक

शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने केरल के दो जिलों में कोट्टायम और इडुक्की में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. बारिश के साथ हुए भूस्खलन से कुल 26 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इन जिलों में राहत और बचाव का काम जारी है. लेकिन बड़ी दिक्कत अभी बाकी है. भारी बारिश से नदियों में उफान है और पानी ने रिहाइशी इलाकों की तरफ रुख कर लिया है. आजतक ने पथानामथिट्टा के तिरुविल्ला में तबाही का जायजा लिया. थिरुवल्ला में हालत विकट हैं, लेकिन लोग बताते हैं कि अभी तक इनके पास कोई राहत नहीं पहुंची है. देखें वीडियो.

Heavy rains and landslides claim 26 lives in Kerala. Kottayam, Idukki, and Alappuzha are some of the worst-hit districts. An orange alert has been issued in affected districts. Relief and rescue operations are underway. 3 columns of the Indian Army have been deployed in Kottayam, Koottickal, and Wayanad along with special NDRF teams. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement