मुजफ्फरपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत पर लोगों का गुस्सा फूटा है. लोगों ने यहां राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. बता दें हालात का जायजा लेने के लिए डॉ हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर में हैं. डॉ हर्षवर्धन के साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी अस्पताल पहुचें. उन्होंने मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की.
The Acute Encephalitis Syndrome (AES) has claimed nearly 100 lives in Muzaffarpur district of Bihar. Angered by the death of children, people raised slogan against the state government. Union Home Minister Dr Harsh Vardhan on Sunday visited Muzaffarpur to take stock of the situation. He was accompanied by his deputy Ashwini Choubey.