scorecardresearch
 
Advertisement

अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का मिलेगा दर्जा

अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का मिलेगा दर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे अजीत डोभाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अजीत डोभाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने रहेंगे. इसके साथ ही उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा मिलेगा. अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में उनके अच्छे काम के लिए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है. उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है. 

National Security Adviser Ajit Doval has been given a five-year extension as well as a Cabinet rank in the government in recognition of his contribution to the national security domain. According to a Personnel Ministry order, the Appointments Committee of the Cabinet has approved his appointment with effect from May 31, 2019. This is for the first time that an NSA has been given a cabinet rank.

Advertisement
Advertisement