अमेजन के जंगल दो हफ्तों से धधक रहे हैं. उनको लंग्स ऑफ द अर्थ कहा जाता है. इस आग में दस लाख हेक्टेयर के जंगल जल कर खाक हो गए हैं. आग बुझाने की सारी कोशिशें अब तक नाकाम साबित हुई हैं. जी7 के नेताओं ने भी इस पर चर्चा की और हर संभव मदद का वायदा किया. बता दें कि जी7 में फ्रांस, जर्मनी, यूके, इटली, अमेरिका, कनाडा और जापान शामिल है, जिसकी बैठक रविवार से शुरू हो गई है. वीडियो देखें.