दिल्ली में कोरोना को काबू करने के लिए अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक में दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर मैपिंग करने का फैसला हुआ. दिल्ली में टेस्टिंग को भी बढ़ाया जाएगा. निजी अस्पतालों को लगाम लगाने के लिए कमेटी भी बनाई गई है. दिल्ली में 20 जून से रोजोना 18 हजार टेस्ट की बात कही गई है. बैठक में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अनिल चौधरी भी शामिल है. इससे पहले दिल्ली में कोरोना से निपटने को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक की. इसके बाद अमित शाह ने शाम 5 बजे नगर निगम के मेयर और अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की. देखिए ये रिपोर्ट.