बदरीनाथ से बाढ़ की बेहद डराने वाली तस्वीरें आई हैं. अलकनंदा नदी में बाढ़ आने से एक युवक कैसे पानी के तेज बहाव में बह गया. ये देखकर आपका दिल दहल जाएगा. ये हादसा बदरीनाथ के फरासू हाईवे के पास हुआ. जहां एक नौजवान स्कूटी सवार की जिंदगी सैलाब बहा ले गई. लंच ब्रेक के इस एपिसोड में देखें ऐसी ही और खबरें.
Heavy rains blocked the Rishikesh Badrinath National Highway causing inconvenience to pilgrims going to and returning form Himalayan shrines. About 10 houses of the village have been damaged in the incident. Near the Farasu highway of Badrinath an accident happened Where a young man on scooty washed away in flood. Watch video.