scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बाढ़ में डूबा बिहार!

लंच ब्रेक: बाढ़ में डूबा बिहार!

बाढ़ और बारिश ने  दरभंगा की पूरी सूरत ही बदल दी है. जहां नजर दौड़ाइए बस पानी का अथाह विस्तार दिखता है. पानी का ओर-छोर तलाशना मुश्किल है. आसमान से ली गई इन तस्वीरों से आप महसूस कर पाएंगे कि यहां बाढ़ किस हद की विनाशलीला दिखा रही है. दरभंगा में कमला, कोसी बागमती नदी का पानी कहर बनकर फैला है- अब तक 13 प्रखंड के 145 पंचायत बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.  इस बाढ़ के पानी से लगभग 3 लाख 50 हजार परिवार प्रभावित हैं. प्रशासन की तरफ से लगातार राहत के अभियान चलाए जा रहे हैं. हेलिकॉप्टर से राहत सामग्रियां बांटी जा रही हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए देवदूत बनकर आए भारतीय वायु सेना के हेलिकॉप्टर दिन भर राहत लेकर उड़ान भर रहे हैं. 

The Indian Air Force (IAF) has pressed into service two helicopters to provide succour to flood affected victims in Darbhanga, Sitamarhi and Madhubani districts of Bihar. The helicopters, which have been stationed at Darbhanga, were deployed by the IAFs Central Air Command after a request was made by the Bihar government, an Air Force statement said.

Advertisement
Advertisement