scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बिहार में मवेशी चोरी की सजा मौत!

लंच ब्रेक: बिहार में मवेशी चोरी की सजा मौत!

बिहार के छपरा में मवेशी चोरी के मामूली आरोप में तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. जिन परिवार पर भीड़तंत्र की चोट पड़ी वो बिलख रहे हैं. छाती पीट रहे हैं छपरा में भीड़तंत्र ने नीतीश के सुशासन के दावे का दम निकाल दिया है. यहां भीड़तंत्र ने तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. कोई कह रहा है कि इन्होंने मवेशी चुराए. कोई कह रहा तीनों ने मोटर की चोरी की. पता नहीं इन आरोपों में कितनी सच्चाई है. लेकिन एक सच आईने की तरह साफ है कि भीड़तंत्र के हाथों तीन लोगों की हत्या हो चुकी है.

Three men were lynched by mob after uspicion of cattle theft in Baniyapur in Saran district on Friday morning. local people claimed that 3 man come to steal cows.

Advertisement
Advertisement