चाल, चरित्र और चेहरे का दावा करने वाली बीजेपी में दागियों का स्वागत है. तिहाड़ी गोपाल कांडा के बीजेपी में स्वागत की तैयारी है. खबर है कि बीजेपी गोपाल कांडा को गले लगाने को तैयार हो गई है. बदले में बीजेपी कांडा को मंत्रिपद का प्रसाद परोसने को राजी है. सवाल है कि क्या ये बीजेपी की सियासी शुचिता पर सवाल नहीं है.