scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: रूस में मुक्केबाजी की ‘बिग फाइट’, बॉक्सर्स ने बरसाए मुक्के

लंच ब्रेक: रूस में मुक्केबाजी की ‘बिग फाइट’, बॉक्सर्स ने बरसाए मुक्के

रूस के ताम्बोव में मुक्केबाजों की बिग फाइट की तस्वीरें सामने आई हैं. ये मुकाबला बेहद रोचक है देखिए कैसे मुक्केबाजों की दो टीमें हैं जो एक दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं और जैसे ही इस खेल का आगाज होता है सब एक दूसरे पर जमकर वार वार करने लगने लगते हैं. मैदान के हर कोने पर जबरदस्त फाइट चल रही है. मुक्केबाजी का ये खेल रूस में करीब 400 सालों से चल रहा है जो रशियन वॉल के नाम से मशहूर है. इस खेल में एक दूसरे के शरीर पर वार करने की पूरी छूट होती है और हर लड़ाई तीन राउंड में लड़ी जाती है. मुक्केबाजों के इस मुकाबले में जो टीम दूसरी टीम को पीछे की तरफ धकेल देती है उसे महाबली घोषित किया जाता है और वो टीम विनर टीम होती है. वीडियो देखें.

Big fight pictures of boxers have surfaced in Tambov, Russia. This match is very interesting, see how there are two teams of boxers who are ready to face each other and as soon as this game starts, all start to attack each other fiercely. There is a tremendous fight going on in every corner of the field. This sport of boxing has been going on in Russia for 400 years, which is famous as the Russian Wall. In this game, there is complete freedom to attack each other's body and every battle is fought in three rounds. In this match of boxers, the team that pushes the other team backwards is declared as Mahabali and that team is the winner team. Watch the video.

Advertisement
Advertisement