scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: नक्सली बरसा रहे थे गोलियां, मां के लिए बनाया वीडियो

लंच ब्रेक: नक्सली बरसा रहे थे गोलियां, मां के लिए बनाया वीडियो

दंतेवाड़ा का घना जंगल था और नक्सलियों की बंदूकें गोलियां बरसा रही थीं. डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू शहीद हो चुके थे. एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल शहीद हो चुके थे, सामने 300 नक्सली थे और सुरक्षाकर्मी महज़ 6 -7...मंजर क्या था खुद देखिए.,..ये मंजर न सिर्फ हैरान करेगा, बल्कि डर भर देगा. हालात कितने विकट थे, वो कैमरा असिस्टेंट की स्थिति देखकर अंदाजा लगाइए...देखिए वो तस्वीरें जब नक्सलियों की बंदूकों से निकलता हुआ बारूद सुरक्षाकर्मियों को शहीद कर देने पर तुला था.. ये वीडियो असिस्टेंट कैमरामैन ने इसीलिए शूट किया था, क्योंकि उन्हें लगा था कि अब वो नहीं बचेंगे, उन्होंने बताया कि उस वक्त का माहौल क्या था...

Mom, I love you... I might die today... But somehow I am not scared even though I am facing death. These heartbreaking words were part of Doordarshan staffer Mormukut Sharmas message that he recorded while being attacked by Naxals in Chhattisgarh's Dantewada.

Advertisement
Advertisement