देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के बाद अब लोकसभा सचिवालय में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, लोकसभा सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वह हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करता है. फिलहाल, उसका इलाज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है. लोकसभा सचिवालय से पहले राष्ट्रपति भवन के कैंपस में रहने वाले एक कर्मचारी की रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई. पीड़ित के परिवार समेत परिसर में रहने वाले 125 परिवारों को आईसोलेशन में भेज दिया गया है. लंच ब्रेक में देखिए कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा अपडेट्स.