देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 24 घंटे में दिल्ली में 1106 नए केस दर्ज किए गए हैं. राजधानी में अबतक कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या भी चार सौ के करीब पहुंच गई है. दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां मरीज ठीक भी हो रहे हैं. करीब 50 फीसदी लोग ठीक हो रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये देखा जा रहा है कि 80 फीसदी लोग घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं, ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. देखिए ये रिपोर्ट.