दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से पिज्जा बॉय संपर्क में आए लोगों के लिए राहत की खबर है. पिज्जा बॉय के संपर्क में आए 16 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये सभी वो लोग हैं जो पिज्जा बॉय के साथ काम करते थे. मामला सामने आने के बाद सभी का टेस्ट किया गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों दिल्ली में एक प्रसिद्ध पिज्जा चेन से जुड़े एक डिलीवरी ब्वॉय में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया था. इसकी जानकारी मिलते ही दक्षिणी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट ने इलाके में 72 घरों में रहने वाले परिवारों को होम क्वारंटाइन में जाने के लिए कहा था. इस वीडियो में देखिए पूरी खबर.